School Holidays | अक्टूबर का महीना शुरू होते ही स्कूली बच्चों की मौज शुरू हो चुकी है. इस महीने आने वाले त्योहारों के चलते काफी दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं. इस महीने दिवाली, दशहरा को लेकर अन्य त्यौहार भी हैं, जिसके चलते स्कूली विद्यार्थियों की शिक्षण गतिविधियां बंद रहेंगी. छत्तीसगढ़ राज्य में सत्र 2024- 25 के लिए कुल 64 दिन की छुट्टियों का जिक्र किया गया है. इसमें स्कूल और B.Ed. कॉलेज भी शामिल है. शिक्षा विभाग को लोक शिक्षण संचनालय द्वारा अवकाश की लिस्ट जारी करते हुए चिट्ठी भेजी गई है. इसी महीने होने वाले दशहरा और दीपावली की छुट्टी के दौरान स्कूल बंद रहेंगे.
दशहरा पर 8 दिन रहेंगे School Holidays
जारी किए निर्देशों के अनुसार दशहरा के मौके पर 7 से 12 अक्टूबर तक 6 दिनों तक स्कूल बंद (School Holidays) रहेंगे। इसके अलावा रविवार के चलते बच्चों की और भी ज्यादा मौज हो गई. कुल मिलाकर 8 दिन स्कूल बंद रहेंगे। दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिनों की छुट्टी रहेगी। छुट्टी से पहले और बाद में रविवार के चलते छुट्टी रहेगी। कुल मिलाकर इस त्यौहार पर भी 8 दिन बच्चों को स्कूल से राहत मिलेगी. इसके बाद दिसंबर के महीने में शीतकालीन अवकाश रहेगा. 23 सितंबर से 28 दिसंबर तक कुल 6 दिनों तक सर्दियों की छुट्टियां रहेगी. अगर ग्रीष्मावकालीन अवकाश की बात करें तो 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों तक छुट्टियां रह सकती हैं.
Also Read : स्कूली छात्रों की हो गई मौज, इस महीने इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल; यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट
12 अक्टूबर को मानेगा दशहरा
बात करें अगर दशहरा की तो इस साल अश्विनी माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 12 अक्टूबर को पड़ती है. सुबह 10:58 पर यह कार्य शुरू होगा और 13 अक्टूबर सुबह 9:08 पर समाप्त हो जाएगा. उदयातिथि के अनुसार 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा मनाया जाएगा. शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक चलेंगे. दिवाली के दौरान 5 दिन तक चलने वाला पर्व 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा. 29 अक्टूबर को धनतेरस से इसकी शुरुआत होगी और 3 नवंबर को भैया दूज पर यह समाप्त होगा, 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजा की जाएगी.