Sahara Refund: सहारा निवेशकों के लिए दिवाली धमाका, ब्याज के साथ मिलेगा पैसा, सरकार ने जारी कर दिया आदेश

Sahara Refund | भारत के इतिहास में 8 नवंबर का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह वही दिन था जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2016 में नोटबंदी की घोषणा की गई थी. देश की अर्थव्यवस्था को इससे नई दिशा मिली थी. अब 8 नवंबर से जुड़ी एक और नई खबर सामने आ रही है. अगर आपने भी सहारा में पैसे लगाए हैं, तो आपके लिए यह दिवाली खास होने वाली है.

6% ब्याज के साथ Sahara Refund

दरअसल सरकार द्वारा निवेशको के पैसे वापस करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जिनका पैसा सहारा में फंसा हुआ था. जारी आदेशों के अनुसार जिन लोगों ने अपने रुपए सहारा में लगाए थे, उन्हें मूल राशि के साथ 6% ब्याज सालाना के साथ पैसा वापस दिया जाएगा. इस बारे में निर्देश दिया जा चुका है. 6 लाख परिवारों को इससे सीधे तौर पर फायदा मिलने का अनुमान है.

Sahara Refund- इतिहास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सहारा इंडिया परिवार जिसे सहारा समूह के नाम से जाना जाता है, भारत का एक प्रतिष्ठित व्यावसायिक समूह है. पिछले कुछ सालों में समूह द्वारा कानूनी और वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी द्वारा इस समूह पर 2012 में अवैध रूप से बॉन्ड जारी करने का आरोप लगाया गया. आरोपों में कहा गया कि सहारा द्वारा निवेशको से लगभग 25,000 करोड रुपए जुटाए गए हैं. इसके बाद से ही यह कानूनी लड़ाई कोर्ट में चल रही है. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह को निवेशकों के पैसे वापस करने की आदेश दिए. इस विषय में कमेटी का भी गढन किया गया, जो इस सारी प्रक्रिया की निगरानी करने का काम करेगी. इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश करेंगे.

Also Read : सहारा इंडिया में निवेश करने वाले हो जाए अलर्ट, दिवाली से पहले निकलेगा सारा पैसा, जल्दी देखो यह अपडेट

ऐसे होगा Sahara Refund

  • जिन लोगों ने अपने पैसे सहारा में लगाए हैं, उनके लिए सरकार द्वारा एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया जाएगा। जहां से लोग अपना दावा पेश कर सकेंगे.
  • इस पोर्टल के माध्यम से निवेशक अपने सभी प्रमाण पत्र को जमा करवाएंगे.
  • उन सभी दस्तावेजों का सत्यापन होगा.
  • आपका दावा सही पाए जाने पर बैंक द्वारा आपके खाते में राशि भेज दी जाएगी.
  • निवेदक द्वारा जो राशि जमा करवाई गई है उस पर 6% सालाना की दर से ब्याज भी दिया जाएगा.

Leave a Comment