Ration Card New Rules | राशन कार्ड वालों के लिए काफी अच्छी खबर आई है. दरअसल इस महीने अक्टूबर से ही राशन कार्ड धारकों को कई सुविधा और लाभ मिलने वाले हैं. सरकार द्वारा राशन वितरण प्रणाली को सुधारने की दिशा में नए नियम लागू किए गए हैं. ऐसा इसलिए ताकि वास्तविक जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड का लाभ दिया जा सके. तो अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो आज की खबर आपके लिए अहम होने वाली है.
गेंहू के साथ मिलेगी ये सुविधा
दरअसल सरकार अब राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ गेहूं भी देने वाली है. इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त अब राशन डिपो की दुकानों पर डिजिटल भुगतान की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. सरकार द्वारा घोषणा करते हुए बताया गया कि राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन शुरू जाएगा. अब से पहले राशन कार्ड से जुड़े कामों के लिए लोगों को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब यह सिस्टम खत्म हो जाएगा.
राशन कार्ड से जुड़े होंगे ये बदलाव होंगे लागू
गेहूं वितरण में होगा ये बदलाव : अब तक ज्यादातर राज्यों में सरकार द्वारा राशन की दुकानों पर चावल ही दिया जा रहा था, लेकिन इस महीने से कई राज्यों में चावल के साथ गेहूं भी बांटा जाएगा.
राशन डिपो पर मिलेगी डिजिटल भुगतान की सुविधा : राशन कार्ड डिपो पर अब तक खुल्ले पैसों की काफी समस्या सामने आती थी. इसका समाधान करते हुए अब सरकार द्वारा डिपो होल्डर के पास ऑनलाइन डिजिटल भुगतान की सुविधा भी शुरू की जाएगी. आप अपने मोबाइल फोन, यूपीआई या अन्य किसी माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे.
शुरू होगी ऑनलाइन सेवाएं : सरकार द्वारा राशन कार्ड से जुड़ी सुविधाओं को ऑनलाइन किया जाएगा. इससे लोग बिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे, घर बैठे ही राशन कार्ड से जुड़े काम को करवा पाएंगे.
राशन कार्ड, आधार कार्ड को लिंक करना होगा अनिवार्य : अक्टूबर के महीने से राशन कार्ड धारक को अपने कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी होगा. इससे सरकार पात्र लाभार्थियों की सही से पहचान कर पाएगी.
यह लोग नहीं होंगे राशन कार्ड के पात्र : राशन कार्ड की पात्रता के नियमों में अब अक्टूबर के महीने से बदलाव किया गया है. जिन लोगों के पास चार पहिया वाहन है या उनके पास 100 वर्ग मीटर से बड़ा घर है, ऐसे लोगों के राशन कार्ड या तो जारी नहीं किए जाएंगे या फिर काट दिए जाएंगे.