PM Ujjwala Yojana | भारत सरकार द्वारा गरीबों और वंचित परिवारों के हित में अनेक योजनाएं चलाई जाती हैं. ऐसे लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार अनेक प्रयास करती है. इन लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए कई प्रकार के कदम उठाए जाते हैं. इसी कड़ी में सरकार द्वारा PM Ujjwala Yojana की शुरुआत की गई है. इसका उद्देश्य गरीब परिवारों को फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध करवाना है.
PM Ujjwala Yojana के मुख्य बिंदु
ऐसा इसलिए ताकि उनके लाइफस्टाइल में सुधार हो सके. इसके अलावा ईंधन के तौर पर पारंपरिक चूल्हों का इस्तेमाल ना हो और सभी लोग एलपीजी गैस का इस्तेमाल खाना बनाने में कर सकें. खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोग आज भी पारंपरिक ईंधन का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहां इस योजना का जबरदस्त फायदा मिलता है. अगर आप भी PM Ujjwala Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और अन्य शर्तों के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं.
PM Ujjwala Yojana के फायदे
1 मई 2016 को गरीब परिवारों खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना का लाभ उठाने वाले गरीब परिवारों को चूल्हे में जलने वाले धुएं से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा वातावरण भी साफ बनता है. महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करने में भी यह योजना सहायक सिद्ध होती है.
पात्रता व अन्य शर्तें
- जो इच्छुक आवेदक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होता है.
- परिवार में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
- जिनका नाम साल 2011 की सामाजिक आर्थिक गणना की सूची में शामिल है, केवल वही इस योजना के पात्र हैं.
- इस योजना के तहत केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं.
- अनुसूचित जाति/ जनजाति के परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, चाय बागानों में काम करने वाले, वनवासी, दीपों में रहने वाले लोग, गरीब पिछड़े वर्ग के परिवार इस योजना के पात्र माने जाते हैं.
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- रिहायशी प्रमाण पत्र
Also Read : ई-श्रम कार्ड वालों को दिवाली पर मिलना शुरू हुए 1 हजार रूपए, आप भी ऐसे चेक करें स्टेटस
PM Ujjwala Yojana Online Apply
- अगर आप PM Ujjwala Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर विज़िट करना होगा.
- इसके बाद आपको उज्ज्वला योजना 2.0 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- यहां अपने पसंद की गैस कंपनी का चुनाव करें और फॉर्म को भरना शुरू कर दें.
- अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारियों को ध्यान पूर्वक भर दें.
- मांगी गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें.
- फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें
- इस प्रकार आपका आवेदन फार्म स्वीकार कर लिया जाएगा.
- वहीं अगर आप इस योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहें तो नजदीकी एलपीजी वितरक से आवेदन फॉर्म भरकर दस्तावेजों को लगाकर जमा करवा दे.