PM Internship Scheme Portal | स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन खबर आई है. दरअसल वह विद्यार्थी जो 10वीं पास है उनके लिए पीएम इंटर्नशिप योजना पोर्टल की 3 अक्टूबर से शुरुआत हो चुकी है. इस योजना के तहत पात्र भारतीय युवाओं को हर महीने ₹5000 इंटर्नशिप स्टाइपेंड दिया जाएगा. जो पात्र उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन करना चाहे तो 12 अक्टूबर से इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के लिए कौन- कौन पात्र है और कैसे इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकेगा, इन तमाम सवालों के जवाब आज हम आपको इस पोस्ट में देंगे.
क्या है PM Internship Scheme Portal
बता दें कि हाल ही में जुलाई में बजट पेश किया गया था जिसमें केंद्र सरकार द्वारा एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने की बात कही थी. सरकार की योजना थी कि अगले 5 सालों में लगभग एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्लेटफार्म के जरिए पात्र आवेदक रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी समूह और महिंद्रा जैसी बड़ी- बड़ी कंपनियों में रिक्त स्थानों पर आवेदन कर पाएंगे. जब युवा इस योजना के तहत आवेदन करेंगे तो उस समय PM Internship Scheme Portal द्वारा उनसे रुचि और दक्षता से जुड़े सवालों के बारे में पूछा जाएगा. आपके जवाब देने के बाद इस प्लेटफार्म के द्वारा ऑटोमेटिक तरीके से एक प्रोफाइल बनाई जाएगी. इस प्रोफाइल के हिसाब से ही कंपनियां रिक्त स्थानों के लिए आपका चुनाव करेंगी.
PM Internship Scheme ये है पात्रता
इस योजना में आवेदन करने के लिए दसवीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आपकी उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है, आपके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक है या आप टैक्स अदा करते हैं तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं. यदि आप कोई भी फुल टाइम काम कर रहे हैं या किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तो भी आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते. वहीं आईआईटी, आईआईएम और IISER के ग्रैजुएट्स इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. ऑनलाइन क्लास या वोकेशनल कोर्स कर रहे युवक भी इस योजना के लिए पात्र नहीं है. पौराणिक शिक्षा पद्धति पर इस योजना का काम नहीं होगा. इसका मतलब ये हुआ कि आपको कक्षा में बैठकर पढ़ाई करने से ज्यादा प्रैक्टिकल तरीके से काम करवा के सिखाया जाएगा.
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
आपको बता दें कि इस योजना के जरिए इंटर्नशिप कर रहे सभी युवाओं को प्रतिमाह ₹5000 दिए जाएंगे. इसमें से 4500 रुपए सरकार द्वारा दिए जाएंगे. वहीं ₹500 कंपनी के सीएसआर अर्थात कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड से दिए जाएंगे. इसके अलावा एक साल के पश्चात आपको अलग से ₹6000 दिए जाएंगे. इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पते का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और शैक्षणिक योग्यता जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत रहेगी.