PM Awas Yojana List: हो गया धमाका! जारी हो गई पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट, फटाफट यहाँ देखो अपना नाम

PM Awas Yojana List | प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था तो आपके लिए ख़ुशख़बरी है. बता दें कि यह योजना मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना की मदद से सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण इलाकों में जो लोग कच्चे घरों में रह रहे हैं, उनको भी पक्का घर मुहैया कराया जाए. आपको बता दें कि इस योजना के पात्र लोगों को 1,20,000 रुपए सरकार द्वारा दिया जाता है ताकि वह अपने पक्के घरों का निर्माण करवा सके. एक पक्का घर सुरक्षा और समृद्धि की निशानी होता है और यह हमें प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, तूफान आदि से भी बचाता है, वहीं निर्माण के कार्य में ग्रामीण लोगों को रोजगार भी मिल जाता है.

कौन उठा सकता है PM Awas Yojana का लाभ

आवेदन करने वाला व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, उसके पास पक्का घर नहीं होना चाहिए और उसकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए. वहीं सरकारी कर्मचारी इस योजना के लिए पात्र नहीं है और इससे पहले यदि किसी ग्रामीण व्यक्ति ने किसी दूसरी सरकारी आवास योजना का लाभ उठाया हुआ है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है.

कौन से दस्तावेज है जरूरी

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए जैसे की आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और समग्र आईडी. प्रधानमंत्री आवास योजना की एक खास बात यह है कि इसके लिए आपका नाम पहले ग्रामीण लिस्ट में होना जरूरी है. यदि ग्रामीण लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है.

ऐसे चेक करें PM Awas Yojana List

  • आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जाकर आवास सॉफ्ट विकल्प को चुने।
  • उसके बाद रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके पश्चात सोशल ऑडिट रिपोर्ट में जाएं और बेनिफिशियरी डिटेल फॉर वेरीफिकेशन पर क्लिक कर दें.
  • इसके पश्चात अपने गांव, जिला और तहसील का नाम लिखें और कैटपचा डाल के क्लिक कर दें.
  • इसके पश्चात लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।

इतने चरणों में होती है PM Awas Yojana

सबसे पहले गांव की ग्राम पंचायत द्वारा पात्र परिवारों की एक लिस्ट बनाई जाती है. पात्र परिवार अपने सभी दस्तावेज जमा करते हैं. सरकारी कर्मचारियों द्वारा इसका सत्यापन किया जाता है और चुने गए परिवारो की एक लिस्ट जारी की जाती है. राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों की इस लिस्ट को मान्यता दी जाती है और इसके बाद पैसे लाभार्थियों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है. इसके पश्चात लाभार्थी मकान का निर्माण करते हैं. इस दौरान अधिकारी मकान के निर्माण पर निगरानी रखते हैं.

Read Also : PM Internship Scheme Portal की हुई शुरुआत; दसवीं पास वालों को भी हर महीने मिलेंगे 5000 रूपए

ग्रामीण भारत का बदल रहा है चेहरा

प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण ही ग्रामीण क्षेत्र का चेहरा दिन ब दिन बदलते ही जा रहा है. लोग एक के बाद एक पक्के घरों का निर्माण कर रहे हैं, जिससे उन्हें एक सुरक्षित छत और एक बेहतर व स्वच्छ माहौल मिल रहा है. ग्रामीण इलाकों का हुलिया बिल्कुल पूरी तरह बदल गया है. साथ ही निर्माण कार्यों की वजह से बहुत से लोगों को रोजगार भी मिल रहे हैं.

 

Leave a Comment