Ladli Behna Yojana | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल्दी ही लाडली बहनों को बड़ा तोहफा दिया जाने वाला है. दरअसल दिवाली धनतेरस व अन्य त्योहारों के चलते सरकार लाडली बहनों को डबल खुशखबरी दे सकती है. इसके अलावा कई महिलाओं को यह भी उम्मीद है कि रक्षाबंधन की तरह दिवाली पर भी बोनस दिया जा सकता है. अब खबर ये आ रही है कि त्योहारों के अवसर पर मोहन यादव सरकार द्वारा लाडली बहनों (Ladli Behna Yojana) के खाते में 18वीं किस्त के पैसे भेजे जा सकते हैं.
इस दिन आ सकते हैं खातों में रूपए
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार त्योहारों के कारण 27 अक्टूबर को 1250 रुपए की किस्त लाडली बहनों के खाते में भेजी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने के पहले सप्ताह 5 नवंबर को भी यह राशि लाभार्थियों के खाते में भेजी जा सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर (Ladli Behna Yojana) इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
Also Read : शौचालय योजना के तहत सरकार दे रही 12000 रूपए, शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, यहां देखें सारी जानकारी
हर महीने मिलते हैं 1250 रूपए
बता दें कि साल 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश की जनता को Ladli Behna Yojana की सौगात दी गई थी. इसके तहत हर महीने लाडली बहनों को 1250 रुपए की राशि भेजी जाती है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस राशि को बढ़ाकर ₹3000 तक करने का वादा भी किया था. शुरू में महिलाओं के खाते में ₹1000 भेजे जाते थे, लेकिन कुछ समय बाद इसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया.