Employees Salary Hike: इन सरकारी कर्मचारियों की बनेगी दिवाली से पहले दिवाली, वेतन में बढ़ोतरी के साथ मिलेगा 6 महीने का एरियर

Employees Salary Hike | अगर आप हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल में काम करने वाले 2039 व्यवसायिक शिक्षकों में शामिल हैं या पेंशनर हैं तो आज की खबर आपके लिए ही है. दरअसल दिवाली से पहले आपके लिए बढ़िया खबर निकल कर आ रही है. प्रदेश सरकार द्वारा इन शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है. अप्रैल 2024 के महीने से नई दरें लागू की जाएंगी. इस प्रकार देखा जाए तो अप्रैल से सितंबर तक का 6 महीने का एरियर का अमाउंट भी इन शिक्षकों को दिया जाएगा. शिक्षकों के वेतन में ₹1200 से ₹2200 की बढ़ोतरी की गई है.

इतनी हुई Employees Salary Hike

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक ने इस विषय में आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है. इस नोटिस के अनुसार जिन शिक्षकों को 19,500 रूपए का वेतन मिलता था, उन्हें अब 20,700 रूपए का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा जो शिक्षक 21,500 रूपए वेतन ले रहे थे, उन्हें 23,700 रूपए वेतन दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वेतन से ही ईपीएफ और ईएसआईसी का अमाउंट कटेगा. अक्टूबर के महीने से बढ़ी हुई सैलरी का लाभ दिया जाएगा. 20 अक्टूबर तक एरियर का भुगतान भी कर दिया जाएगा.

Also Read : महिलाओं के लिए मोदी सरकार का एक और मास्टर स्ट्रोक, 2 साल में मिलेंगे 1,74,000 से ज्यादा रुपए

1 अक्टूबर को दे दी गई सैलरी

बता दें कि राज्य के ढाई लाख कर्मचारियों को 1 अक्टूबर को सैलरी दे दी गई है और डेढ़ लाख पेंशनरों को अगले हफ्ते पेंशन की राशि भी दे दी जाएगी. जो पेंशनर 75 साल से ज्यादा उम्र के हैं, उनके बचे एरियर का 50 फ़ीसदी बकाया राशि भी भेजी जाएगी. इसके अलावा DA को लेकर भी खबर आई है. कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की घोषणा भी राज्य सरकार द्वारा कर दी गई है. जनवरी 2023 से प्रदेश के कर्मचारियों को DA का भुगतान किया जाना बाकी है. इस प्रकार तीन किस्तों का चार- चार प्रतिशत DA पेंडिंग है. सरकार द्वारा इस पर 600 करोड रुपए का खर्च करना होगा.

Leave a Comment