DA Hike | दिवाली से पहले ही सरकारी कर्मचारियों के लिए जबरदस्त खुशखबरी आई है. दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए तोहफा दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली बोनस और त्यौहारी सीजन से पहले सैलरी देने की भी घोषणा कर डाली है. कुल मिलाकर दिवाली के अवसर पर सरकार ने कर्मचारियों के लिए तीन गिफ्ट दे दिए हैं.
इस दिन से लागू होगा DA Hike
सूबे की योगी सरकार द्वारा राज्य के करीब 17 लाख सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. इससे कर्मचारियों का DA बढ़ाकर 53% हो चुका है. इससे पहले यह 50% था. ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा होना तय है. सरकार द्वारा की गई यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी जाएगी. कर्मचारियों को अक्टूबर के महीने की सैलरी के साथ इसका लाभ मिल पाएगा. इस महीने की सैलरी 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि अक्टूबर की सैलरी में जुलाई से सितंबर तक का एरियर जोड़ा जाएगा या नहीं.
Also Read : DA/ DR को लेकर कैबिनेट मीटिंग में आ गया बड़ा फैसला, इतना होगा महंगाई भत्ते में इजाफा; जल्दी देखें
मिलेगा दिवाली बोनस
ऐसा माना जा रहा है कि इस घोषणा के बाद सरकार पर हर महीने लगभग 161 करोड रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा भी कर दी गई है. इसके तहत सभी गैर राजपत्रित कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. इससे 14.82 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. इस पर सरकार 1025 करोड रुपए खर्च करेगी.