Pension Update 2024: दिवाली पर मिल गया बोनस धमाका, विधवा- दिव्यांग- वृद्धावस्था पेंशन वालो को जारी हुए 4500 रूपए

Pension Update 2024 | सरकार द्वारा समाज के शोषित, वंचित और अभाव में जीवन जी रहे लोगों के लिए पेंशन की योजना चलाई गई है. इसके जरिये इन लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता मिल पाती है. अब दिव्यांग, विधवा और बुढ़ापा पेंशन (Pension Update 2024) को लेकर बड़ी खुशखबरी आ रही है. दरअसल अक्टूबर के महीने में पेंशन की राशि बढ़कर 4500 रुपए प्रतिमाह मिलेगी. इस प्रकार देखा जाए तो यह दिवाली अबकी बार इन लोगों के लिए खास होने वाली है. इस राशि से यह लोग न केवल सम्मान पूर्वक जीवन ही बिता पाएंगे बल्कि अपनी दैनिक जरूरत को भी पूरा कर पाएंगे. अब से पहले मिलने वाली पेंशन राशि से इनका मुश्किल से ही गुजारा हो पता था, लेकिन पेंशन में बढ़ोतरी से इन्हें जरूर राहत मिलेगी.

Pension Update 2024

पेंशन की यह राशि पात्र लोगों के बैंक खातों में डायरेक्ट भेजी जाती है. सरकार द्वारा इस योजना को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना नाम दिया गया है. इसके तहत विधवा, दिव्यांग और वृद्ध व्यक्ति को 4500 रुपए प्रति माह की पेंशन राशि दी जाती है. इसका उद्देश्य कमजोर वर्गों का आर्थिक सशक्तिकरण करना है. अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी सरकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. आपको इसके लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र आदि कागजातों की जरूरत पड़ेगी.

ये है पात्रता

विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा न हो. साथ ही वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हो. इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि आवेदक ने पुनर्विवाह नहीं किया हो. वहीं बात करें अगर दिव्यांग पेंशन योजना की तो इसके तहत आवेदन करने वाला आवेदक न्यूनतम 40% दिव्यांग होना चाहिए। उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो तथा परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए. वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए भी कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ता है. आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही परिवार की वार्षिक आय ₹1,00,000 से कम हो. परिवार में कोई भी सदस्य कमाने वाला नहीं होना चाहिए.

Also Read : शौचालय योजना के तहत सरकार दे रही 12000 रूपए, शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, यहां देखें सारी जानकारी

ऐसे करें आवेदन

  • पेंशन का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों को अपना सकते हैं.
  • अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकारी पोर्टल पर जाना होगा और वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर नजर आए आवेदन फार्म को भरकर जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
  • वहीं अगर आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो आपके नजदीकी सरकारी कार्यालय में जाना होगा.
  • वहां आपको पेंशन योजना का फॉर्म लेकर भरना होगा. इस आवेदन फार्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को लगाना होगा और इस सरकारी कार्यालय में जमा करवाना होगा.
  • आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  • सब कुछ सही पाए जाने पर आपको पेंशन राशि का वितरण करना शुरू कर दिया जाएगा.

Leave a Comment