Har Ghar Har Grihni Scheme | सरकार द्वारा महिलाओं के लिए हर घर हर ग्रहणी योजना लॉन्च की गई है. इसके तहत राज्य सरकारों द्वारा प्रदेश की महिलाओं को ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. सामान्यतः रसोई घर गैस सिलेंडर की कीमतें हजार रुपए के आसपास बनी हुई है, लेकिन महिलाओं द्वारा पेश की गई इस योजना के बाद केवल ₹500 में ही रसोई गैस सिलेंडर का लाभ उठा पाएंगे. बाकी राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में किया जाएगा. सरकार की योजना है कि प्रदेश की महिलाओं को हर साल 1500 करोड़ का लाभ दिया जाए.
राज्य सरकार ने की घोषणा
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इस योजना की शुरुआत का जिक्र किया था. इसके बाद अब महिलाओं को ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इसके तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर कोई महिला इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो वह इस योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है.
साल में 12 सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी
इस योजना से जुड़ने के बाद लाभार्थी महिला को हर महीने एक सब्सिडी वाला सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा. इस प्रकार देखा जाए तो साल में कुल 12 सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा. वर्तमान में राज्य में रसोई गैस सिलेंडर 822 रूपए का दिया जा रहा है. इसके लिए महिला को केवल ₹500 देने हैं. बाकी ₹300 की राशि राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में खाते में भेज दी जाएगी. महीने में एक सिलेंडर सब्सिडी पर दिया जाएगा. साल भर के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा. इस प्रकार देखा जाए तो साल भर में कुल 3864 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
योजना के लिए पात्रता
- आवेदक महिला हरियाणा की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
- परिवार की कुल वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा ना हो.
- आवेदक अंत्योदय राशन कार्ड धारक होना चाहिए.
- आवेदक के पास वैध घरेलू गैस कनेक्शन होना चाहिए.
Also Read : ये सरकारी कार्ड देगा 5 लाख का फायदा, मिलती है और भी खास सुविधाएं, ऐसे बनवाए आप भी
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आवेदक को हर घर हर ग्रहणी योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
- यहाँ आपके गैस खाते से जुड़ी जानकारी को दर्ज कर दें और ओटीपी को वेरीफाई करें.
- उसके बाद कुछ सामान्य जानकारी को भरने के बाद फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- इस प्रकार आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
- पात्र पाए जाने पर आपको गैस सिलेंडर पर सब्सिडी योजना का लाभ दे दिया जाएगा.