Berojgari Bhatta Yojana | हाल ही के कुछ समय में बेरोजगारी एक विकराल समस्या के रूप में सामने आई है. युवा पढ़ें लिखे होने के बावजूद भी काम नहीं पा रहे हैं. इसे लेकर युवाओं के साथ सरकारें भी चिंतित हैं. सरकारों द्वारा अपनी तरफ से हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की गई है.
बेरोजगारों को मिलती है आर्थिक सहायता
सरकार द्वारा चलाई गई बेरोजगारी भत्ता योजना से जुड़ी जानकारी के बारे में सभी युवाओं को जानकारी नहीं है. इसी कारण वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में इससे जुड़ी तमाम जानकारियां देने वाले हैं. इस योजना के माध्यम से जो शिक्षित बेरोजगार पात्र युवा है उन्हें झारखण्ड सरकार द्वारा आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है. अगर आपको भी इस योजना का लाभ पाना है तो आप इस आर्टिकल में बताइ जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
हर महीने खाते में आते हैं रूपए
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता प्रदान किया जाता है. इससे इन्हें हर महीने आर्थिक सहायता मिल जाती है. केवल पात्र युवा ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास आर्टिकल में बताए गए जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक है.
इतना मिलता है भत्ता
इस योजना के तहत राज्य सरकारों द्वारा बेरोजगार युवाओं को ₹1000 से लेकर ₹3000 तक मासिक भत्ता दिया जाता है. यह राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है. इस प्रकार पारदर्शी तरीके से पात्र बेरोजगारों को इस योजना का लाभ मिल पाता है.
पात्रता
- आवेदक कम से कम 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है.
- परिवार की वार्षिक सालाना आय तीन लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- 18 से 40 वर्ष की आयु के युवा ही इस योजना के तहत पात्र माने जाएंगे.
- आवेदक पूर्ण रूप से बेरोजगार होना चाहिए.
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट
- पासबुक मोबाइल नंबर
Also Read : अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड, सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर; मिलते हैं ये फायदे
ऐसे करें आवेदन
- जो पात्र युवा योजना के तवेदन करना चाहते हैं उन्हें कौशल विकास तकनीकी शिक्षा या रोजगार प्रभाव के आधिकारिक पोर्टल पर विज़िट करना होगा.
- यहाँ होम पेज में सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- सामने दिखाए गए फॉर्म को भरना शुरू करें.
- जो दस्तावेज अपलोड करने को कहा जाए, उन्हें अपलोड करें.
- फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन फार्म को अपने पास सहेज कर रखें.