Navodaya Admission Class 9 | देशभर में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है. यदि आप या आपके घर का कोई विद्यार्थी नवोदय विद्यालय के तहत नौवीं कक्षा में प्रवेश चाहता है तो उसे इस पूरे आर्टिकल को पढ़कर तुरंत ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए. सबसे पहले तो बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई बिल्कुल फ्री होती है. यहाँ उच्चतम दर्ज़े की सेंट्रल लेवल की पढ़ाई करवाई जाती है. हर मां- बाप चाहते हैं कि उसके बच्चे का बेहतर भविष्य हो इसीलिए नवोदय विद्यालय समिति एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आता है. यहाँ से पढ़ा हुआ बच्चा जीवन में जरूर कामयाब हो जाता है. आज हम आपको इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.
महत्वपूर्ण तिथियां
नवोदय विद्यालय में दाखिले (Navodaya Admission Class 9) के लिए एक अक्टूबर 2024 से आवेदन शुरू हो चुके हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है. अभिभावकों और विद्यार्थियों से अनुरोध है की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अपने फार्म को भर लें.
Navodaya Admission Class 9 के लिए जरूरी पॉइंट्स
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत जानकारी दी गई है कि 8 फरवरी 2025 को नौवीं कक्षा के लिए दाखिला टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. देश भर के 653 नवोदय विद्यालयों के लिए नवमी कक्षा में दाखिला प्रक्रिया के लिए टेस्ट देना होगा. इस परीक्षा का समय ढाई घंटे का रहेगा। इस दौरान विद्यार्थी को 100 प्रश्नों को हल करना होगा. इसमें गणित, हिंदी, अंग्रेजी तथा विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
ऐसे करें Navodaya Admission Class 9 ऑनलाइन अप्लाई
- सबसे पहले आपको नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर विज़िट करना होगा.
- इसके बाद आपको Navodaya Admission Class 9 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपकी स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसे अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के हिसाब से भर दें.
- जो डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा जाए उन्हें अपलोड कर दें.
- फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- अपने फार्म का प्रिंट आउट डाउनलोड कर अपने पास रख लें.